आंखों में आंसू लिए शहीद की बेटियां परीक्षा देने पहुंची स्कूल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2016 - 01:01 AM (IST)

गया: जम्मू कश्मीर के उरी आर्मी बेस पर आतंकी हमले में शहीद बिहार रेजिमेंट के लांस नायक सुनील कुमार विद्यार्थी की सदमाजद बेटियां अपने पिता की तरह अछ्वुत साहस की मिसाल कायम करते हुये आज परीक्षा देने स्कूल पहुंच गई। गया जिले के परैया थाना क्षेत्र स्थित शहीद का गांव बोकनारी आज लांस नायक के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहा था वहीं, शहीद की तीनों बेटियां आरती, अंशु और अंशिका आंखों में आंसू लिये अपने साहस से पिता की शहादत को सलामी देने के जज्बे के साथ डीएवी मेडिकल स्कूल परीक्षा देने पहुंची।   

शहीद की बेटियों का साहस स्कूल के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार को हैरान कर गया। स्कूल में भी उन तीनों बच्चियों के आंसू रुक नहीं रहे थे। प्रधानाध्यापक उनके पास गये और उन्हें ढांढस बंधाया। कुमार ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें आज परीक्षा देने की अनुमति दी है और उनके अगले सभी विषयों की परीक्षा अलग से करवाने की इंतजाम किया है। कश्मीर के उरी आर्मी बेस पर हुये आंतकी हमले में बिहार रेजिमेंट के मारे गये 17 जवानों में से एक शहीद सुनील की बेटियों ने अपने पिता की तरह कर्तव्य, निष्ठा और अछ्वुत साहस की मिसाल कायम की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News