हिंदुस्तान से म्यांमार तक कांपी धरती, प्रसिद्ध बागान मंदिर नष्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सहित पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में आज 6.7 तीव्रता के भूकंप से दहशत फैल गई लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था। म्यांमार की पुलिस के मुताबिक, इस भीषण भूकंप से म्यांमार का प्रसिद्ध बागान मंदिर नष्ट हो गया।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एक इकाई राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरी मध्य म्यांमार के एक छोटे शहर चौक में धरती से 58 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की। हरियाणा के गुडग़ांव, मानेसर और भोंडसी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया। 

शाम में चार बजकर चार मिनट पर भूकंप के तुरंत बाद कोलकाता, पटना और गुवाहाटी में दहशत में लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। बिहार मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ए के सेन ने बताया कि भूकंप के बाद कुछ पुराने भवनों में दरार आ गयी लेकिन जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News