90 की उम्र में ये जज्बा, कहा- पहले वोट, फिर खाना

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2015 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज में सुबह से ही मतदाता अपने अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। लोग पूरे जोश के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में एक वृद्ध महिला भी मतदाने के प्रति अपनी दृढ़ इच्छा जाहिर को दिखाते हुए वोट डालने पहुंची। 

90 साल की ये वृद्ध महिला लाठी के सहारे मतदान केंद्रों पहुंची। वृद्ध महिला का नाम गीरो यादव बताया जा रहा है। वोट डालने को लेकर उत्साहित इस महिला का कहना था कि वे पहले वोट देंगी, उसके बाद ही खाना खाएंगी, क्योंकि उनके वोट से ही सरकार बनती है और वे हर चुनाव में अपना वोट जरुर डालती हैं।

बता दें कि सुल्तानगंज में कुल 308325 मतदाता हैं। ये मतदाता अपने वोट से 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां कुल 164118 पुरुष और 144185 महिला वोटर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News