Yezdi Scrambler: 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए...

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 04:04 PM (IST)

ऑटो डेस्क। एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार क्लासिक लीजेंड्स ने 13 जनवरी को तीन नए मॉडल्स के लॉन्च के साथ येज़दी ब्रांड को रीलॉन्च किया। इन तीनों मॉडल्स में सबसे इंट्रेस्टिंग स्क्रैम्बलर है, जो कीमत और परफार्मेंस दोनों के मामले में रोडस्टर और एडवेंचर के बीच बैठता है। आइए आपको बताते हैं इससे जुड़े 5 फैक्ट...

लुक्स-

इस बाइक को पहली नज़र में भी देखकर आप बता सकते हैं कि यह स्क्रैम्बलर है। इसके स्पेशल एलीमेंट जैसे- सिग्नेचर राउंड हेडलाइट के नीचे 'बीक', टक-एंड-रोल सीट और एक लंबा, ब्रेस्ड हैंडलबार इसे अलग खड़ा करते हैं।

PunjabKesari

परफॉर्मेंस-

Scrambler में लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर 334cc इंजन दिया गया है। Yezdi का कहना है कि उसने एक फ्लैट टॉर्क कर्व देने के लिए इंजन को ट्यून किया है, जिससे यह 29.1hp की पावर और 28.2Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। सिलेंडर हेड पर केवल सिंगल एग्जॉस्ट पोर्ट की फैसिलिटी के बावजूद इसमें स्टाइलिश ट्विन एग्जॉस्ट एक्जिट भी दिया गया है।

PunjabKesari

ऑफ-रोडिंग कैपिसिटी-

Scrambler की scrambler-ness केवल कॉस्मेटिक्स तक ही सीमित नहीं है। इसमें ऑफ-रोडिंग कैपिसिटी भी दी गई है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रीयर में ट्विन शॉक्स,  इसमें 150 मिमी और 130 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल भी दिए हैं। 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी इसमें दिया गया है। ब्लॉक-पैटर्न MRF Zapper Kurve टायर और 19-इंच/17-इंच वायर-स्पोक व्हील भी इसकी ऑफ-रोडिंग में मदद करते हैं।

फीचर्स-

स्क्रैम्बलर पर स्टैंडर्ड इक्विपमेंट में एलईडी हेडलाइट और टेल-लैंप, गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ कंप्लीट डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंटेशन और हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी चार्जर शामिल हैं। सेफ्टी की बात करें तो इसमें तीन मोड - रोड, रेन और ऑफ-रोड के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है। तो, कुल मिलाकर, यह एक फीचर से भरपूर मोटरसाइकिल है।

PunjabKesari

कीमत-

Yezdi ने Scrambler को Roadster और Adventure के बीच में रखा है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये से अधिक है। 2.05 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर यह रोडस्टर से लगभग 7,000 रुपये महंगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Related News