Volkswagen Virtus 1.5 टीएसआई मैनुअल वेरिएंट हुआ लॉन्च, 16.89 लाख रुपये है कीमत

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 05:38 PM (IST)

ऑटो डेस्क: वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन के साथ टाइगन और वर्टस के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन वोक्सवैगन इंडिया की वेबसाइट पर ग्राहक बुकिंग के आधार पर प्रोडक्शन किया जाएगा। वही इसकी डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू होगी।

PunjabKesari

टाइगन जीटी डीएसजी और जीटी प्लस मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत क्रमश: 16.79 लाख रुपये और 17.77 लाख रुपये की शुरुआती कीमत होगी। वहीं वोक्सवैगन वर्टस अब जीटी प्लस वेरिएंट पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। टाइगन जीटी प्लस डीएसजी और जीटी प्लस मैनुअल जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन में डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे मैट फिनिश बाहरी बॉडी कलर में उपलब्ध हैं।

इस मौके पर वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा- “फन-टू-ड्राइव की अपनी मजबूत विरासत के साथ, जीटी बैज को टाइगुन और वर्टस के परफॉर्मेंस लाइन (1.5l TSI EVO इंजन) वेरिएंट पर पेश किया गया था। आज, हम एक कदम आगे ले जा रहे हैं और ग्राहकों को चुनने के लिए नए वेरिएंट पेश करके जीटी बैज का लोकतंत्रीकरण कर रहे हैं, ”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News