19 अक्टूबर को लॉन्च होगी TVS Raider 125 बाइक, मिलेंगे ये खास फीचर्स
punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 05:32 PM (IST)

ऑटो डेस्क: TVS मोटर कंपनी 19 अक्टूबर को भारतीय बाज़ार में 2022 रेडर 125 को लॉन्च करने वाली है। बाइक की ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके लिए टीज़र जारी किया है। कंपनी के अनुसार इस बाइक को कई सारे अपडेट्स के साथ पेश किया जाएगा।
कंपनी द्वारा इस बाइक को लेकर डिटेल्स शेयर वही की गई हैं, लेकिन ऐसा अनुमान है कि अपडेटेड TVS Raider 125 में ब्लूटूथ-आधारित SmartXonnect connectivity , नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा पावरट्रेन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, 11.2 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम जेनरेट कर सकेगा। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।