7-सीटर Renault Triber का नया अवतार जल्द होगा लॉन्च, मारुति अर्टिगा को टक्कर देने को तैयार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 03:18 PM (IST)

National Desk : रेनो इंडिया 23 जुलाई 2025 को अपनी सबसे प्रत्याशित 7-सीटर कॉम्पैक्ट MPV, Renault Triber का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस नए मॉडल में गाड़ी के बाहरी डिजाइन को और अधिक फ्रेश तथा प्रीमियम बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर देगा।
फेसलिफ्ट मॉडल में क्या नया होगा?
नई ट्राइबर में अब नए हेडलैंप यूनिट, रिफ्रेश्ड फ्रंट ग्रिल और आधुनिक अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है। इसके साथ ही रियर प्रोफाइल में भी बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें नया टेललैंप सिग्नेचर और बंपर डिजाइन शामिल है, जो कार को एक नया और आकर्षक लुक देगा।
इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स में बदलाव
Renault ने Triber 2025 के इंटीरियर में भी कई सुधार किए हैं। इसमें नई ड्यूल-टोन थीम, बेहतर क्वालिटी की मैटेरियल फिनिश और कई एडवांस्ड फीचर्स शामिल होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि नई ट्राइबर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। केबिन लेआउट और स्पेस पहले की तरह ही रहेगा, जिससे यह MPV अपने 7-सीटर लेआउट और प्रैक्टिकल बूट स्पेस के लिए लोकप्रिय बनी रहेगी।
इंजन और परफॉर्मेंस
फेसलिफ्ट मॉडल में मैकेनिकल सेटअप में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें वही 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो लगभग 72 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स शामिल होंगे, जो बजट में भरोसेमंद 7-सीटर कार की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए उपयुक्त हैं।
रेनो की नई SUV लाइनअप की तैयारी
ट्राइबर फेसलिफ्ट के बाद रेनो भारत में अपनी सबकॉम्पैक्ट SUV Kiger का भी फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा, कंपनी भविष्य में दो नए प्रोडक्ट्स — एक नई 5-सीटर SUV और उसका 7-सीटर वर्जन लाने की योजना बना रही है। यह रणनीति रेनो की भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश का हिस्सा है, खासकर ऐसे समय में जब प्रतियोगिता तेजी से बढ़ रही है।