टाटा मोटर्स ने शुरु की इस नई ईवी की बुकिंग्स, बस इतना देना होगा टोकन अमाउंट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टाटा मोटर्स ने नई हैरियर ईवी की बुकिंग शुरु कर दी है। ग्राहक इसे 21 हज़ार रुपए के टोकन अमाउंट पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे 6 जून को लॉन्च किया था। ये SUV कुल 5 वेरिएंट्स- एडवेंचर, एडवेंचर-S, फियरलेस प्लसर, इंपावर्ड और इंपावर्ड AWD में उपलब्ध है। इस ईवी कीमत ₹21.49 लाख रुपये से शुरू होकर ₹30.23 लाख रुपये तक जाती है। यह कंपनी की पहली ईवी है जिसमें AWD सिस्टम है। हैरियर ईवी दो बैटरी पैक और दो मोटर विकल्पों के साथ आती है।
फीचर्स
टाटा हैरियर ईवी के इंटीरियर में डुअल-टोन केबिन है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, अपडेटेड 14.5 इंच की सैमसंग नियो QLED टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले मिलता है। अन्य अपडेट्स में 6 अलग-अलग टेरेन मोड – नॉर्मल, सैंड, मड रट्स, स्नो/ग्रास, रॉक क्रॉल और कस्टम में से चुनने के लिए एक नया रोटरी डायल दिया है।
बैटरीपैक-
हैरियर ईवी के बेस वर्जन में 65 kWh बैटरी पैक दिया है,जबकि इसके टॉप वेरिएंट में 75 kWh बैटरी पैक मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट से 627 किमी की रेंज और बेस वेरिएंट से 538 किलोमीटर की MIDC रेंज मिलती है।