Toyota ने किया ZX और VX वेरिएंट की कीमतों का खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 02:27 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Toyota ने इनोवा क्रिस्टा के ZX और VX वेरिएंट की कीमतों की घोषणा कर दी है। इनोवा क्रिस्टा के वीएक्स 7-सीटर की शुरुआती 23.79 लाख रुपये और 8-सीटर वेरिएंट की कीमत 23.84 लाख रुपये है। इनोवा क्रिस्टा के डिटेल प्राइज़ लिस्ट प्रकार है-
Trim |
Price |
GX 7-seater |
Rs. 19.99Lakh |
GX 8-seater |
Rs. 19.99Lakh |
GX FLT 7-seater |
Rs. 19.99Lakh |
GX FLT 8-seater |
Rs. 19.99Lakh |
VX 7-seater |
Rs.23.79Lakh |
VX 8-seater |
Rs.23.84Lakh |
VX FLT 7-seater |
Rs.23.84Lakh |
VX FLT 8-seater |
Rs.25.43Lakh |
नई प्राइज़ लिस्ट के अलावा इसके एक्सटीरियर में हल्के अपडेट्स भी दिए हैं। इसमें नई Trapezoidal black ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बंपर, डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए हैं। वहीं एमपीवी की इंटीरियर और फीचर लिस्ट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 150hp और 343Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
सुविधाओं के संदर्भ में टॉप-स्पेक इनोवा क्रिस्टा में पावर्ड ड्राइवर सीट, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट शामिल है।