Toyota ने लॉन्च की नई 7-सीटर MPV, 17.45 लाख रुपए है शुरूआती कीमत

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 01:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Toyota ने मार्केट में Innova Crysta के लिमेटिड एडिशन को 17.45 लाख रुपए की कीमत पर उतार दिया है। वहीं इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 19.02 रुपए बताई गई है। यह लिमिटेड एडिशन क्रिस्टा GX, (पेट्रोल वेरिएंट) पर आधारित है। हालांकि कुछ दिन पहले टोयोटा ने यह जानकारी दी थी कि भारी डिमांड के चलते Innova Crysta के डीज़ल वेरिएंट की बुकिंग्स को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Toyota MPV: टोयोटा ने लॉन्च कर दी नई 7 सीटर कार, इतनी है कीमत; मिलेंगे ये फीचर्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिमिटेड एडिशन में कुछ एडिशनल एक्सेसरीज़ को भी शामिल किया गया है, जिनके लिए ग्राहक को किसी भी तरह के अतिरिक्त कीमत का भुगतान नहीं करना होगा। स्टैंडर्ड तौर पर यह फ्री एक्सेसरीज - टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और हेड-अप डिस्प्ले यूनिट के रूप में दी जाएंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि Toyota इसी साल नवंबर में इनोवा हायरक्रॉस को ग्लोबली अनवील करने वाले हैं। यह कंपनी द्वारा इसे पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी बता दें कि जनवरी 2023 में इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा।  

<>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News