नई लुक और दमदार फीचर्स के साथ टोयोटा पेश करने जा रही है नई एसयूवी

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 03:24 PM (IST)

ऑटो डेस्क: जापानी कार निर्माता टोयोटा बहुत जल्द अपनी नई एसयूवी टोयोटा फॉचर्यूनर को पेश करने वाली है। नई टोयोटा को आने वाले महीनों में कंपनी ग्लोबली पेश करेगी और साल 2023 में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी मार्केट में अपनी नई टोयोटा हाइडर क्रूज़र राईडर लॉन्च करने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि इस नई एसयूवी में कई सारे बदलाव किए जाने वाले हैं। 

बदलावों की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया इंजन दिया जाएगा और अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पेश किया जाएगा। एक्सटीरियर अपडेट्स की बात करें तो इसमें स्किड प्लेट, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड,क्रोमड विंडो लाइन, 18 इंच  के अलॉय व्हील्स, LED हेडलाइट्स देखने को मिल सकता है। वहीं इंटीरियर अपडेट्स में –पैनोरमिक सनरुफ, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, ADAS और अन्य कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News