Toyota Fortuner Leader Edition भारत में लॉन्च, पुराने मॉडल से कितनी अलग और क्या है कीमत? जानें
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV Toyota Fortuner का नया और अपडेटेड वर्जन 2025 Fortuner Leader Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह एडिशन पहले से ज्यादा स्पोर्टी, लग्जरी और मॉडर्न डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो पावर, स्टाइल और प्रीमियम लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं। टोयोटा का दावा है कि नया Fortuner Leader Edition भारतीय SUV सेगमेंट में लग्जरी स्टैंडर्ड को नए स्तर पर ले जाएगा।
डिजाइन और एक्सटीरियर अपडेट
2025 Fortuner Leader Edition का लुक पहले से ज्यादा डायनामिक और बोल्ड बनाया गया है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी बंपर स्पॉइलर और ब्लैक डुअल-टोन रूफ दिया गया है। साथ ही SUV में ब्लैक ग्लॉसी अलॉय व्हील्स, क्रोम गार्निश और बोनट पर खास “Leader” एम्ब्लेम भी देखने को मिलता है। यह एडिशन चार कलर ऑप्शन एटीट्यूड ब्लैक, सुपर व्हाइट, पर्ल व्हाइट और सिल्वर में उपलब्ध होगा, जो इसे एक प्रीमियम लुक प्रदान करते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
SUV का केबिन अब और भी लक्ज़री और अपग्रेडेड अहसास देता है। इसमें ब्लैक और मैरून डुअल-टोन सीट्स के साथ प्रीमियम मटेरियल का उपयोग किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो-फोल्डिंग मिरर, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Fortuner Leader Edition में 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 201 बीएचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है। फिलहाल यह मॉडल रियर व्हील ड्राइव (4x2) वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि इंजन को फ्यूल एफिशिएंसी और लंबी ड्राइविंग कम्फर्ट के हिसाब से ऑप्टिमाइज किया गया है।
बुकिंग और ऑफर्स
2025 Toyota Fortuner Leader Edition की बुकिंग अक्टूबर 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। ग्राहक इसे टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से बुक कर सकेंगे। लॉन्च ऑफर्स के तहत कंपनी बेहतर एक्सचेंज ऑफर, स्पेशल फाइनेंस स्कीम्स और फेस्टिव सीजन डिस्काउंट भी दे रही है। टोयोटा का कहना है कि नया Fortuner Leader Edition इस त्योहारी सीजन में भारतीय ग्राहकों के लिए लक्ज़री और परफॉर्मेंस का बेस्ट कॉम्बिनेशन साबित होगा।