महंगी हुई Tork Kratos की इलेक्ट्रिक बाइक, कंपनी ने कीमत में की बढ़ोतरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 01:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए कंपनीज प्रोडक्शन तो बढ़ा रही है साथ ही कीमतों में भी इजाफा कर रही हैं। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी Tork ने अपनी बाइक की कीमत में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी बाइक की कीमत को 1 जनवरी 2023 से बढ़ाएगी। Tork ने 10 हजार रुपये की वृद्धि की है।

PunjabKesari


वेरिएंट के हिसाब से कीमत 


Tork Kratos के standard ट्रिम की कीमत 1,32,499 रुपये हो गई और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,47,499 रुपये है (दोनों कीमतें महाराष्ट्र में सब्सिडी के बाद एक्स-शोरूम हैं)।

PunjabKesari

कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी का कहना है कि वह इसके एक बड़े हिस्से को अवशोषित कर रही है। लेकिन हाल के दिनों में बढ़ोतरी काफी तेजी से हो रही है। इसके कारण ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने Tork Kratos के लॉन्च के बाद से पहली बार इसकी कीमत में बढ़ोतरी की है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News