मारुति की इस कार ने रचा इतिहास, 45 साल में 25 लाख ग्राहकों की बनी पहली पसंद
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 12:22 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति ऑल्टो ने भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है। कंपनी की इस लोकप्रिय कार ने 45 लाख यूनिट सेल करते हुए माइलस्टोन हासिल किया है। यह कंपनी की फीचर-पैक बजट हैचबैक में से एक है।
नए मील के पत्थर के बारे में बोलते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, मार्केटिंग और सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “पिछले 2 दशकों में, ब्रांड ऑल्टो ने हमारे ग्राहकों के साथ एक मजबूत भावनात्मक जुड़ाव स्थापित किया है। हमें ऑल्टो की अविश्वसनीय यात्रा पर बेहद गर्व है। 45 लाख ग्राहकों की उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों द्वारा हम पर रखे गए अटूट समर्थन और विश्वास का प्रमाण है। यह एक मील का पत्थर है जिसे आज तक कोई अन्य कार ब्रांड हासिल नहीं कर सका है।''
मारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800 के साथ मार्केट में एंट्री की थी। पिछले साल कंपनी ने इसके न्यू जेनरेशन मॉडल ऑल्टो के 10 को पेश किया था। यह नई ऑल्टो Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।
<>