इलेक्ट्रिक सेगमेंट में फिर से एंट्री करने वाली है ये कंपनी, जल्द ही लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 12:27 PM (IST)

ऑटो डेस्क: देश में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए पुरानी कंपनियां भी सगमेंट में वापसी कर रही हैं। हालांकि नई कंपनियां भी मुकाबले में बरकरार हैं। आपको बता दें कि अस्सी-नब्बे और के दशक की लूना ने एक बार फिर से मार्केट में एंट्री कर ली है। कंपनी के सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

PunjabKesari

मोटवानी ने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट!! "चल मेरी लूना" और इसके रचयिता.. मेरे पिता, पद्मश्री अरुण फिरोदिया! काइनेटिक ग्रीन से कुछ क्रांतिकारी और रोमांचक के लिए इस जगह (उनके प्रोफाइल) को देखते रहें...आप सही हैं...यह "ई लूना!!!" है. 

PunjabKesari

सामने आई पोस्ट के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि इस नए मॉडल को  "E-Luna"  के नाम से पेश करेगी। इलेक्ट्रिक लूना या ई लूना काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस (जो काइनेटिक ग्रुप का एक सहयोगी ब्रांड) की तरफ से पेश किया जाने वाला पहला मॉडल होगा। कंपनी महाराष्ट्र के अहमदनगर में ई लूना का निर्माण करेगी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News