अंतिम दौर में पहुंची टेस्ला की बातचीत, 20 लाख रुपए हो सकती है कार की कीमत
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 05:36 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मार्केट में पिछले काफी समय से ऐसी चर्चा चल रही है कि टेस्ला भारत में एंट्री करने वाली है। हालांकि इस राह में कंपनी को कई समस्याएं भी आ रही हैं। अब टेस्ला भारत में प्रवेश करने के लिए देश में फैक्ट्री लगाने को तैयार हो गयी है और इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने सरकार से बातचीत भी शुरू कर दी है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला भारत में 5 लाख प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता वाली फैक्ट्री लगाने वाली है। टेस्ला भारत में 20 लाख रुपये की शुरूआती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है।
हाल ही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। मस्क ने कहा कि टेस्ला जल्द ही भारत में एंट्री की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में देश के संभावना की तारीफ की थी।