नए अदांज में आ रही Tata Sierra! ये 5 शानदार फीचर्स बना देंगे आपको इस SUV का दिवाना
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक और आइकॉनिक वापसी होने जा रही है। 90 के दशक की याद दिलाने वाली टाटा सिएरा अब आधुनिक फीचर्स से लैस होकर 25 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। टाटा मोटर्स ने इस मिड-साइज SUV को हैरियर और सफारी की तर्ज पर डिजाइन किया है, जिसमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स शामिल हैं। अनुमानित कीमत 15 से 25 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है, जो इसे क्रेटा, सेल्टोस और XUV700 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने के लिए तैयार करती है।
लॉन्च से पहले अगर आप इस SUV के दीवाने हैं, तो यहां जानिए टाटा सिएरा के टॉप 5 एडवांस फीचर्स, जो इसे सेगमेंट की सबसे प्रीमियम कारों में शुमार कर देंगे:
1. लेवल-2 ADAS
टाटा सिएरा में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है, जो हैरियर और सफारी जैसी टाटा कारों का फेवरेट फीचर है। यह सिस्टम ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है। व्यस्त शहरों और हाईवे पर ड्राइविंग को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए यह ADAS रियल-टाइम अलर्ट्स और ऑटोमेटेड कंट्रोल प्रदान करता है।
2. ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप
सिएरा का इंटीरियर एक 'लिविंग रूम ऑन व्हील्स' जैसा अनुभव देगा, जिसमें ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट है। इसमें 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और को-पैसेंजर के लिए समर्पित स्क्रीन शामिल है। मिड-साइज SUV सेगमेंट में यह पहली बार होगा। सभी स्क्रीन्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बिल्ट-इन ऐप्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस होंगी, जो एंटरटेनमेंट को अगले स्तर पर ले जाएंगी।
3. 360-डिग्री पार्किंग कैमरा
प्रतिद्वंद्वी SUVs से एक कदम आगे, नई सिएरा में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा स्टैंडर्ड फीचर के रूप में मिलेगा। यह कैमरा टाइट स्पेस में पार्किंग को आसान बनाता है, जिसमें बर्ड्स-आई व्यू के साथ रियल-टाइम गाइडलाइन्स दिखाई देती हैं। इससे ड्राइवर को अतिरिक्त नजर मिलती है, जो शहर की संकरी गलियों में दुर्घटनाओं से बचाव करता है और ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाता है।
4. पैनोरमिक सनरूफ
मिड-साइज SUV सेगमेंट में पैनोरमिक सनरूफ लगभग अनिवार्य हो चुका है, और टाटा सिएरा भी इससे पीछे नहीं है। इसमें बड़ा ग्लास रूफ दिया गया है, जो केबिन को हवादार और रोशनी से भरपूर बनाता है। हालांकि, यह फीचर टॉप वेरिएंट्स तक सीमित हो सकता है। लंबी ड्राइव्स के दौरान यह फीचर पैसेंजर्स को लक्जरी फील देगा, बिना वेंटिलेशन की कमी महसूस हुए।
5. डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
टाटा ने सिएरा में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम इंस्टॉल किया है, जो ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर को अलग-अलग तापमान सेट करने की सुविधा देता है। यह फीचर हैरियर और सफारी में भी उपलब्ध है, लेकिन सिएरा के स्पेशियस कैबिन में यह और प्रभावी होगा। गर्मियों में एक तरफ कूलिंग और दूसरी तरफ नॉर्मल सेटिंग, यह छोटी-छोटी सुविधाएं यात्रा को आरामदायक बनाती हैं।
