टाटा नेक्सॉन को मिले पांच नए एएमटी वेरिएंट

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 05:30 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन लाइनअप में विस्तार करते हुए पांच नए एएमटी वेरिएंट जोड़े हैं। नेक्सॉन पेट्रोल-एएमटी रेंज की कीमत अब स्मार्ट+ ट्रिम के लिए 10 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डीजल-एएमटी एडिशन की कीमत अब प्योर ट्रिम के लिए 11.80 लाख रुपये है।

PunjabKesari

 फीचर्स-

बेस नेक्सॉन स्मार्ट+ वेरिएंट में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले क्नेटेविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, चार स्पीकर, ड्राइव मोड, 6 एयरबैग, ईएससी और आईएसओफ़िक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसी सुविधाएं दी हैं। इसका प्योर ट्रिम फुल-एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप, रूफ रेल्स, रियर एसी वेंट, टच-आधारित एचवीएसी कंट्रोल, व्हील कवर, एक बुना हुआ रूफ लाइनर, 4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉयस कमांड जैसी सुविधाओं से लैस है।

पावरट्रेन

हुड के तहत, नेक्सॉन में 120hp, 170Nm, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 115hp, 260Nm, 1.5-लीटर डीजल यूनिट दिया है। वेरिएंट के आधार पर पेट्रोल 6-स्पीड एएमटी, 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, डीजल 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

PunjabKesari

राइव्लस-

टाटा नेक्सन का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News