Tata Nexon Facelift की बढ़ी डिमांड, इतने सप्ताह तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 09:28 AM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने सितंबर में Nexon के Facelift वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह गाड़ी लोगों को पसंद आ रही है, जिस कारण Tata Nexon Facelift का वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। अब लोगों को इस गाड़ी को घर लाने के लिए लंबे समय तक का इंतजार करना होगा।


वेटिंग पीरियड

PunjabKesari
इस समय Tata Nexon Facelift को बुक करने के बाद इसकी डिलीवरी के लिए लगभग 6 से 8 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन वेटिंग पीरियड कलर, डीलरशिप और कार के वेरिएंट पर निर्भर करता है। ये वेटिंग पीरियड अलग -अलग भी हो सकता है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Tata Nexon Facelift में 120hp, 170Nm, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 115hp, 260Nm, 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है। दोनों इंजन मौजूदा 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी के साथ जारी हैं, पेट्रोल इंजन भी 5-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर्स के साथ) के विकल्प के साथ आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News