टाटा की नई SUV की भारी डिमांड, डिलीवरी के लिए करना होगा 87 दिन का इंतजार
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 09:25 PM (IST)
नेशनल डेस्क : नवंबर में Tata Curvv खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी वेटिंग पीरियड की पूरी जानकारी लेना जरूरी है। इस कूपे-स्टाइल SUV की बढ़ती मांग के कारण डिलीवरी का वक्त खासा बढ़ गया है। फिलहाल Tata Curvv की वेटिंग 8 से 12 सप्ताह यानी लगभग 87 दिनों के बीच है, जो वेरिएंट, कलर ऑप्शन और डीलरशिप की उपलब्धता पर निर्भर करती है। खास बात यह है कि Tata Curvv पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक यूनिक विकल्प बनाता है।
Tata Curvv में इंजन विकल्प बेहद प्रीमियम हैं। इसमें कंपनी के नए और एडवांस्ड इंजन लगे हैं। 1.2 लीटर GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (हाइपरियन इंजन) खासतौर पर Curvv के लिए ही पेश किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹9,65,690 है, जबकि टॉप स्पेक वेरिएंट ₹17,16,090 तक की कीमत में उपलब्ध है।
इंजन और ट्रांसमिशन की खासियतें
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (हाइपरियन इंजन): पावर 124 bhp, टॉर्क 225 Nm, 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (स्टैंडर्ड): पावर 119 bhp, टॉर्क 170 Nm, 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCA ट्रांसमिशन
1.5 लीटर काइरोटेक डीजल: पावर 117 bhp, टॉर्क 260 Nm, 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCA ट्रांसमिशन
दोनों पेट्रोल इंजन में पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं, जो इस SUV को स्पोर्टी टच देते हैं। Tata Curvv डीजल वर्जन में अपने सेगमेंट की पहली SUV है जिसमें डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (DCA) भी मिलता है।
डिजाइन की बात करें तो Tata Curvv को नए Atlas प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह चार ट्रिम्स—Smart, Pure, Creative और Achieved—में उपलब्ध है। फ्रंट में रिफ्रेश ग्रिल और कूलिंग के लिए वेंट्स डिजाइन किए गए हैं। EV मॉडल के मुकाबले ICE मॉडल में 18-इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जो इसे और बोल्ड लुक देते हैं। कूपे SUV प्रोफाइल इसे स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देता है, जो इसे अपने सेगमेंट में अनोखा बनाता है।
फीचर्स में शामिल हैं
12.3-इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम
वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
वायरलेस फोन चार्जर
बैकलिट टाटा लोगो वाला चार-स्पोक स्टीयरिंग
एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स
6 एयरबैग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन। Tata Curvv अपनी खास पावरट्रेन, डिजाइन और फीचर्स के दम पर भारतीय SUV बाजार में एक दमदार विकल्प के रूप में उभर रही है।
