तारक मेहता के ‘जेठालाल’ ने खरीदी नई कार, फीचर्स की है लंबी लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 10:47 AM (IST)

ऑटो डेस्क। सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'जेठालाल गड़ा' की भूमिका निभाने वाले टीवी एक्टर दिलीप जोशी ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है। जेठालाल उर्फ ​​दिलीप जोशी ने ब्लैक कलर की Kia Sonet सबकॉम्पैक्ट SUV खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 12.29 लाख रुपये है।
PunjabKesari
दिवाली के मौके पर जोशी परिवार ने घर में एक नए सदस्य का स्वागत किया है और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। तस्वीरों में दिलीप जोशी और उनके परिवार के सदस्य अपनी नई कार की डिलीवरी ले रहे हैं।
PunjabKesari
अभिनेता दिलीप जोशी ने जो कार मॉडल खरीदा है, उसमें फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन च्वॉइस दी गई है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और टॉर्क कन्वर्टर शामिल हैं।
PunjabKesari
आपको बता दें कि यह कार 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस है, जिन्हें स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की मदद से एक्सेस किया जा सकेगा। Kia Sonet के टॉप ट्रिम्स में 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन हाइटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा बोस के 7-स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर विद वायरस प्रोटेक्शन, ओटीए अपडेट्स के साथ यूवो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडवांस 4.2 इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें की लेस एंट्री फीचर भी है।
PunjabKesari
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का निर्देशन धर्मेश मेहता, धीरज पलशेतकर और मालव राजदा ने किया है। इस शो में शैलेश लोड़ा, मुनमुन दत्ता, सुनयना फोजदार और अमित भट्ट शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News