3 अप्रैल को रिलॉन्च होगी स्कोडा सुपर्ब, इतनी हो सकती है अनुमानित कीमत

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 02:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत में स्कोडा सुपर्ब रिलॉन्च के लिए तैयार है। इसे 3 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। इसे सीबीयू के ज़रिए आयात किया जाएगा।

फीचर्स- 

इस सेडान को सिंगल टॉप-स्पेक लॉरिन एंड क्लेमेंट ट्रिम में आयात किए जाने की उम्मीद है। जिसमें ADAS टेक्नीक और लेन-कीपिंग असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सहित नई सुविधाएँ शामिल की गई हैं। इससे 210kph की स्पीड मिलेगी। इसमें 360-डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा।

PunjabKesari

पावरट्रेन- 

स्कोडा सुपर्ब बीएस 6 चरण II-अनुपालक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होगा, जो 190hp और 320Nm देगी। इस सेडान को 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से ज़ोड़ा जाएगा।  यह इंजन इसे 7.8 सेकंड में 0-100kph तक जाने में मदद करेगा।

कीमत- 

इसकी कीमत को लेकर उम्मीद है यह 43 लाख रुपये के आसपास की होगी और इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News