स्कोड़ा का रैपिड मैट एडिशन हुआ लॉन्च, लिमिटेड मॉडल ऑफर कर रही है कंपनी

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 04:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क। स्कोडा ने आज अपने रैपिड मैट एडिशन को लॉन्च कर दिया है। जिसके मैनुअल एडिशन की शुरूआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) से शुरू होती है। वहीं इसके ऑटोमैटिक एडिशन के लिए इसकी कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) रखी गई है। स्कोडा रैपिड मैट एडिशन के सिर्फ 400 यूनिट ही प्रोड्यूस किए जाएंगे। इसे पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में रैपिड मैट कॉन्सेप्ट के रूप में शोकेस किया गया था।
PunjabKesari
रैपिड मैट एडिशन को एक स्पेशल कार्बन स्टील मैट ग्रे शेड में फिनिशिंग दी गई है, जिसे चारों ओर से कई ग्लॉस ब्लैक ट्रिम्स से कंपलीट किया गया है। फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर पर लिप स्पॉइलर, दरवाज़े के हैंडल, साइड बॉडी मोल्डिंग, रियर डिफ्यूज़र, टेलगेट स्पॉइलर और ट्रंक लिप गार्निश सभी को ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। 16 इंच के अलॉय व्हील भी ग्लॉस ब्लैक हैं।
PunjabKesari
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन के बाद रैपिड मैट एडिशन फैक्ट्री से मैट कलर शेड के साथ पेश की जाने वाली दूसरी मास मार्केट कार है। इंटीरियर की बात करें तो रैपिड मैट एडिशन में नए डुअल-टोन टेलर ग्रे इंटीरियर के साथ ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री और अलकेन्टारा इंसर्ट्स हैं। इस एडिशन में स्पेशली हाई विजिविलिटी बल्ब भी मिलते हैं।
PunjabKesari
इसके अलावा इसमें 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर-व्यू पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, रियर-व्यू मिरर के अंदर ऑटो-डिमिंग, डुअल एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर भी शामिल हैं। रैपिड मैट एडिशन 110hp, 172Nm, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है। स्कोडा कंपनी मैट एडिशन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ पेश कर रही है। राइवल्स की बात करें तो  स्कोडा रैपिड मैट एडिशन का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेरना और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों से रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News