ई-बाइक, ई-कार और दो नए ई-स्कूटर लॉन्च कर सकती है सिंपल एनर्जी, कंपनी के सीईओ ने बताया प्लान

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 04:38 PM (IST)

ऑटो डेस्क. सिंपल एनर्जी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक कार सिंपल वन को लॉन्च किया है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। सिंपल एनर्जी के सीईओ सुहास राजकुमार ने यह भी बताया कि सिंपल एनर्जी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक इलेक्ट्रिक बाइक को भी बना रही है। दावा किया जा रहा है कि आने वाले 18 महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

PunjabKesari
सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ सुहास राजकुमार के अनुसार, कंपनी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जिसे अगले 18 महीनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा। एक इलेक्ट्रिक कार भी अंडर डेवलपमेंट है। कंपनी ने इसे 2025 तक लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है।

PunjabKesari
आने वाले स्कूटर सिंपल वन के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। यह कम कीमत पर लॉन्च किए जाएंगे। अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 3-5 लाख रुपये हो सकती है। राजकुमार ने यह भी खुलासा किया कि सिंपल एनर्जी अपने पावरट्रेन की दक्षता में सुधार पर काम कर रही है। कंपनी एक नया मैग्नेटलेस इलेक्ट्रिक मोटर भी विकसित कर रही है। यह एक स्ट्रांग-हाइब्रिड कार के विकल्प पर भी विचार कर रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News