रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम, मिलेंगी ये सुविधाएं
punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 05:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क: रॉयल एनफील्ड ने अपने कस्टमर्स के लिए एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम के लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला initiative था। इस प्रोग्राम में 1 से 3 साल की समय अवधि का ऑप्शन दिया है। इस समय में 45% तक कम ईएमआई और 77 % तक गारंटीकृत बायबैक मूल्य और कैश बैक की सुविधा दी है।
शुरुआत में यह कार्यक्रम 12 शहरों में अधिकृत रॉयल एनफील्ड डीलरशिप-दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, जयपुर, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में अवेलेबल होगा। इसके बाद अन्य शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा।