जानें किस नाम से लॉन्च होगी Royal Enfield 650cc Cruiser, जबरदस्त है बाइक का लुक

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 03:54 PM (IST)

ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए हर साल कई प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसका मकसद कस्टमर्स को बिजी रखना और कॉंम्पटीटर द्वारा लॉन्च किए जा रहे व्हीकल्स को टक्कर देना है। नई लॉन्च सीरीज में पहली बाइक Meteor 350 थी, जो पहले से ही 350cc सेगमेंट में पॉपुलर है। इसके बाद हिमालयन और 650 ट्विन्स के अपडेटेड वर्जन आए। हाल ही में, न्यू जनरेशन क्लासिक 350 को लॉन्च किया गया था। इसके अलावा Royal Enfield की कई बाइक्स को रोड टैस्ट में भी देखा गया है, उनमें हंटर 350 नाम की एक नई बाइक और कंपनी की 650cc क्रूजर शामिल है। Royal Enfield एक 650cc रोडस्टर पर भी काम कर रही है। अब यह बताया जा रहा है कि क्रूजर 650 अगले महीने सुपर उल्का 650 के नाम से इटली के मिलान में EICMA 2021 में डेब्यू करेगी।
PunjabKesari
Royal Enfield ने सुपर उल्का 650 सीसी क्रूजर को रेट्रो स्टाइल में डिजाइन किया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड रियर व्यू मिरर, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, बड़ी सीट, क्रोम फिनिश में डुअल एग्जॉस्ट और चौड़े रियर फेंडर शामिल हैं। बाइक फॉरवर्ड-सेट फुटपेग और एर्गोनॉमिक चौड़े हैंडलबार के साथ एक राइडिंग स्टांस भी देती है। उम्मीद की जा रही है कि Royal Enfield 650cc क्रूजर को कई हाई-टेक फीचर्स मिलेंगे। इनमें से एक ट्रिपर नेविगेशन होगा, जिसे पहली बार उल्का 350 के साथ पेश किया गया था। 650cc क्रूजर के साथ कनेक्टेड फीचर्स की एक नई रेंज भी पेश की जा सकती है।

Royal Enfield 650cc क्रूजर में वही इंजन होगा, जो इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के साथ पेश किया गया है। 648cc ट्विन-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड यूनिट 7150 आरपीएम पर 47 एचपी की मैक्सिमम पॉवर और 5250 आरपीएम पर 52 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर 650cc क्रूजर के लिए पावर और टॉर्क आउटपुट में बदलाव किया जा सकता है। 650cc क्रूजर की एक और खास बात यह है कि यह यूएसडी फ्रंट फोर्क्स को इस्तेमाल करने वाली पहली Royal Enfield बाइक होगी। बाइक के पिछले हिस्से में स्टैंडर्ड ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे। इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे और डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड के रूप में पेश किया जाएगा।
PunjabKesari
इस बाइक के अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने एक नया नाम 'रॉयल ​​एनफील्ड शॉटगन' दर्ज किया था। ऐसी अटकलें हैं कि इस नाम का इस्तेमाल 650cc क्रूजर के दूसरे वेरिएंट (रोडस्टर) के लिए किया जा सकता है। कीमतों की बात करें तो यह 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है, जो इस सेगमेंट में एक अच्छा सौदा होगा। बाइक को इंटरनेशनल मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहां, यह Honda Rebel, Kawasaki Vulcan 650 और Harley Davidson Street को टक्कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News