Rimac Nevera बनी दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार, 1 दिन में बनाए इतने रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 03:51 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Rimac Nevera दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है। इस कार ने 1 दिन में 23 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए हैं। ये कार सिर्फ 1.95 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 412 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

PunjabKesari
Rimac Nevera ने 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को सिर्फ 1.81 सेकेंड में हासिल की है। इसके अलावा 4.42 सेकेंड में 0 से 200, 9.22 सेकेंड में जीरो से 300 और जीरो से 400 किलोमीटर की स्पीड सिर्फ 21.31 सेकेंड में हासिल की है। इससे पहले इस इलेक्ट्रिक कार ने 412 किलोमीटर प्रति घंटे का रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जो सिर्फ 29.93 सेकेंड में पूरा किया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड Koenigsegg Regera के नाम पर था। Regera ने यह रिकॉर्ड 31.4 सेकेंड में बनाया था।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Rimac Nevera में 120KWh की बैटरी दी गई है। इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जो दो हजार से ज्यादा बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकती हैं। जिन लोगों ने इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदा है, उन्होंने अभी तक इस कार को अधिकतम 352 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक चलाकर देखा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News