हैदराबाद ई-मोटर शो में पेश हुई सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार GT Battista, 4 सेकंड में पकड़ती है 200kmph की रफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 12:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत में दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार Battista से पर्दा उठ चुका है। इस कार को तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में चल रहे ई-मोटर शो में पेश किया गया है। Battista को Pininfarina ने डिजाइन करके बनाया है। Pininfarina महिंद्रा समूह का इटली लक्जरी कार ब्रांड है। इस ई-मोबिलिटी वीक के दौरान हैदराबाद में 11 फरवरी को भारत की पहले फॉर्मूला ई ग्रैंड प्री की मेजबानी भी करेगा।

PunjabKesari


कीमत और पावरट्रेन

Battista की कीमत 18 करोड़ रुपये है। इसकी बैटरी पैक की क्षमता 120 kWh है और इसमें 6960 लिथियम-आयन सेल हैं। ये 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 1.86 सेकंड में और 0-200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4.75 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है। Pininfarina Battista की ड्राइविंग रेंज 482 किमी है, जो EPA रेटेड है।

PunjabKesari
इस मौके पर पिनिनफरीना के सीईओ पाओलो डेलाचा ने कहा- "हम हैदराबाद ई-मोटर शो में शामिल होकर भविष्य के लिए महिंद्रा समूह के साथ अपने सहयोग को मजबूत कर रहे हैं।"

PunjabKesari
बता दें हैदराबाद ई-मोटर शो 8-10 फरवरी 2023 तक हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया है। इसमें कॉमर्शियल ईवी, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ईवी पार्ट्स निर्माता और इन क्षेत्रों में स्टार्टअप 10,500 मीटर वर्ग के क्षेत्र में फैले अपने उत्पादों को दिखा रहे हैं। इस शो में अपोलो, महिंद्रा, अमारा राजा, सिट्रोएन, टीवीएस, ईटीओ मोटर्स, ओला, एमजी मोटर, स्विच मोबिलिटी, पियाजियो, बीवाईडी, हुंडई और जेडएफ सहित अन्य अग्रणी ऑटोमोबाइल/कंपोनेंट ब्रांड हाईटेक्स एक्जीबिशन सेंटर हिस्सा ले रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News