OLA का ग्राहकों को सरप्राइज, लॉन्च कर दिए 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 11:57 AM (IST)

ऑटो डेस्क: OLA धीरे-धीरे भारत में अपना विस्तार कर रही है। कंपनी हर साल 15 अगस्त को 'कस्टमर्स डे' के तौर पर सेलिब्रेट करती है। इस सेलिब्रेशन के मौके पर OLA ने एक साथ 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है।
वेरिएंट और कीमत-
बता दें कि किफायती मॉडल OLA S1X को कुल 3 वेरिएंट्स- S1X+, S1X (3kWh) और S1X (2kWh) में पेश किया है। इनकी कीमत क्रमश: 1,09,999 रुपये, 99,999 रुपये और 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी के अनुसार इन स्कूटर्स को 21 अगस्त से पहले बुक करवाने पर ये क्रमश: 99,999 रुपये, 89,999 रुपये और 79,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।
रेंज और स्पीड-
Ola S1 X को लेकर कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है।
बुकिंग और डिलीवरी -
S1X रेंज की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू कर दी गई है। हालांकि S1 X+ की डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी जबकि S1 X 3kWh और S1 X 2kWh की डिलीवरी दिसंबर महीने से शुरू की जाएगी।
इसी के साथ ओला ने अपने Ola S1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेकंड जेनरेशन को भी लॉन्च किया है। यह मौजूदा मॉडल के साथ ही सेल के लिए अवेलेबल होगा। इस न्यू जेनरेशन स्कूटर में कंपनी ने कुछ अपडेट किए हैं। मोटर कंट्रोलर अब अंदर ही दिया है। इसके अलावा स्कूटर के फ़्रेम को भी अपग्रेड किया है। अब इसमें ट्यूबलर फ्रेम बजाय नया हाइब्रिड चेसिस मिलेगा। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने अपने नए लिथियम बैटरी पैक (4680 Li-ion) को भी शोकेस किया है, हालांकि इनका इस्तेमाल सेकंड जेनरेशन मॉडल में नहीं किया गया है।