1.52 लाख की कीमत पर देश में लॉन्च हुई नई X pulse 2004V Rally Edition बाइक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 11:34 AM (IST)

ऑटो डेस्क : देश की प्रसिध्द वाहन निर्माता हीरोमोटरकार्प ने भारत में अपनी नई X pulse 2004V को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ऑफ-रोडर को 1.52 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि ऑफ-रोडर होने  के कारण यह बाइक एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए काफी अच्छी साबित होगी। ऑफ-रोडिंग के अलावा भी इसमें और कई सारी विशेषताएं मिलने वाली है।

PunjabKesari

कलर ऑप्शन की बात करें कंपनी ने इसे रेड एंड व्हाइट के कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया है।अन्य विशेषताओं  पर नज़र डाले तो इसमें पहले से बड़ा और फुली एडजस्टेबल 250mm का फ्रंट स्सपेंशन और रियर में 220mm का सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 270mm का अच्छा खासा ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।

इंजन परफार्मेंस की बात करें तो नई Xpulse2004V  में अपडेटेड 200cc का इंजन दिया गया है जो 18.9hp  पर 8500 rpm और 17.35 Nm पर 6500rpm जेनरेट करने मे सक्षम है। नई Xpulse2004V कई सारे फीचर्स से लैस होने वाली है। जिसमें LED इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल- अर्लट, 2 ड्राइविंग मोड्स, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स शामिल की गई हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा कंपनी का  कहना है कि 22 जुलाई को 12 बजे से इस नए एडिशन के लिए बुकिंग्स स्टार्ट की जाएंगी और ये बुकिंग विंडो 29 जुलाई को 12 बजे तक ही खुली रहेगी। इसकी बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट कितना होगा फिलहाल इस बात  का खुलासा नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Recommended News

Related News