लॉन्च हुई TVS Metro Plus 110 बाइक, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 11:06 AM (IST)

ऑटो डेस्क. TVS Motor ने अपनी नई बाइक Metro Plus 110cc लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 1.25 लाख टका (बांग्लादेशी करेंसी) रखी गई है। भारतीय रुपये में बदलने के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये होगी। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...
इंजन
TVS Metro Plus 110cc में 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.29 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
TVS Metro Plus 110cc में एक प्रीमियम 3डी लोगो, स्टाइलिश डुअल-टोन मस्कुलर फ्यूल टैंक, नए ड्यूल टोन कलर्स, लाल रंग के स्टाईलिश शॉक अर्ब्जावर, सिन्क्रोनाइज्ड ब्रेकिंग, एलईडी हैडलैंप और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
टीवीएस कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस के वाइस प्रेजिडेंट राहुल नायक ने कहा- 'हम बांग्लादेश में नई टीवीएस मेट्रो प्लस को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो हमारे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक है। यह बाइक टिकाउपन और आराम को ध्यान में रखते हुए देश में गतिशीलता की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगी। यह हमारे ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण अनुभव देने के लिए सुविधाओं से भी भरी हुई है। इस मोटरसाइकिल के लॉन्च और बांग्लादेश में हमारे विशाल सर्विस नेटवर्क के साथ मुझे विश्वास है कि हम ग्राहकों की संतुष्टि में एक नया मानदंड स्थापित करेंगे।'