नई ग्रैंड विटारा को मिली 13 हज़ार से ज़्यादा यूनिट्स की बुकिंग,जानिए इसके पीछे की खास वजह

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 03:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Maruti suzuki ने कुछ दिन पहले ही अपनी ऑल-न्यू मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को अनवील किया है। जिसे इस साल फेस्टिव सीज़न के नज़दीक लॉन्च किए जाने का अनुमान है। लेकिन कंपनी ने इसके लिए बुकिंग्स स्टार्ट कर दी हैं। हाल ही में देखने में आया है कि नई ग्रैंड विटारा को लोगों का बहुत अच्छा रिसपांस मिल रहा है। अनवीलिंग के कुछ दिनों के अंदर ही कंपनी ने इस कार के लिए 13 हज़ार की बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। वहीं इसकी बुकिंग को लेकर जो खास बात सामने आई है उसके अनुसार 13 हजार में से 54 % बुकिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए की गई है।

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara to be offered in nine colours - CarWale

नई ग्रैंड विटारा मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की पहली पेशकश है। जिसे टोयोटा अर्बन हाइडर के समान प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जिसके चलते इसमें टोयोटा के समान 1.5 लीटर का हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसके अलावा यह कई ओर शानदार फीचर्स और टेक्नालॉजी से लैस होने वाली है। 

New Maruti Suzuki Grand Vitara 2022 Unveiled LIVE Highlights: Fuel  Efficiency, Features and more | Auto News | Zee News

कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक हुई जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 9.50 लाख हो सकती है। नई ग्रैंड विटारा का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद किया सेलटॉस, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन टाइगन, निसान किक्स, हुंडई क्रेटा और एमजी एस्टर से होगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News