84,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ mXv ECO इलेक्ट्रिक स्कूटर
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 10:39 AM (IST)

ऑटो डेस्क. mXmoto ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर mXv ECO को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है। 100KM रेंज वाले मॉडल की कीमत 84,999 रुपये और 120KM रेंज वाले मॉडल की कीमत 94,999 रुपये एक्स शोरूम है। mXv ECO इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर ऑप्शन- जेट ब्लैक, रॉयल ब्लू, गार्नेट रेड और सैक्रामेंटो ग्रीन में उपलब्ध होगा। इसमें 3 राइडिंग मोड- इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं।
पावरट्रेन
mXv ECO में 3.2kWh LiFePO4 बैटरी दी गई, जिसे 3,000 वॉट की मोटर के साथ जोड़ा है। यह 140Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसके बेस वेरिएंट की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है और टॉप वेरिएंट की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है।
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें ऑन-बोर्ड नेविगेशन, कॉलिंग, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, 38 AMP कंट्रोलर, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, पार्किंग असिस्ट और सेल्फ-डायग्नोसिस/ऑटो रिपेयर, रियर-माउंटेड स्टोरेज बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।