8.65 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ MG Comet EV Special Gamer Edition

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 01:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Motor India ने Comet EV के स्पेशल गेमिंग एडीशन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 8.65 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। इस एडिशन की कीमत Comet EV के पेस, प्ले और प्लश वेरिएंट से 64,999 रुपये अधिक है। इच्छुक ग्राहक इस स्पेशल एडीशन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या देश भर के एमजी डीलरशिप पर खरीद सकते हैं।

PunjabKesari


क्या हुए बदलाव

MG ने इस कार को जाने-माने गेमर नमन माथुर के सहयोग से तैयार किया है। इसमें पहियों और दरवाजों पर नियॉन एलीमेंट्स के साथ-साथ बी पिलर पर गेमिंग स्टीकर लगाए गए हैं। केबिन के अंदर MG Comet EV में ग्लोइंग मैटेरियल और नियॉन लाइट से बने नियॉन एलीमेंट मिलते हैं। इसके अलावा कार की चाबी और अन्य एलीमेंट्स को विशेष बनावट वाले मैटेरियल के साथ ट्रीट किया गया है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Comet EV के स्पेशल गेमिंग एडीशन की बैटरी और मोटर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में पहले की तरह ही 17.3 Kwh की क्षमता की बैटरी दी गई है, जिससे कार को फुल चार्ज में 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। 
PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News