MG Motor ने शुरू किया Comet EV का उत्पादन, 19 अप्रैल को हो सकती है लॉन्च
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 11:47 AM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Motor बहुत जल्द भारत में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। इस कार का नाम MG Comet EV रखा गया है। कंपनी ने अपने हलोल प्लांट में इस इलेक्ट्रिक कार उत्पादन शुरू कर दिया है। ये कार 19 अप्रैल को लॉन्च हो सकती है। इस कार से MG Motor को काफी उम्मीदें हैं। इस कार से कंपनी एक बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंचना चाहती है।
एमजी कॉमेट ईवी को जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो कि कॉम्पैक्ट लेकिन फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि छोटी होने के बावजूद भीतर में पर्याप्त स्पेस मिलेगा। कंपनी इसके सेफ्टी को लेकर भी आश्वस्त है।
एमजी मोटर ने Comet EV के लॉन्च से पहले इसके इंटीरियर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि इसमें 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन दी जाएगी, जिसका उपयोग इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए किया जाएगा। इसकी लंबाई 2974 मिमी, ऊँचाई 1631 मिमी, चौड़ाई 1505 मिमी और व्हीलबेस 2010 मिमी रखा जाएगा। इसमें 4 सीट्स और 3 तीन दरवाजें दिए जाएंगे। Comet EV में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो करीब 250 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। इसमें दो ड्राइविंग मोड- नार्मल और स्पोर्ट दिया जाएगा और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा तक सीमित रखी जाएगी।