17 मई से शुरू होगी Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की प्री बुकिंग, कंपनी ने किया ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 10:46 AM (IST)
ऑटो डेस्क. अहमदाबाद आधारित इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी Matter ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा की प्री-बुकिंग का ऐलान कर दिया है। कंपनी 17 मई से देश के 25 शहरों और जिलों में ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक के लिए प्री-बुकिंग को शुरू कर देगी। बाइक को मैटर और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर बुक करवाया जा सकेगा।
Matter के अनुसार, देश के 25 शहरों और जिलों में बाइक को बुक करवाया जा सकेगा, जिनमें हैदराबाद, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, कृष्णा, बेंगलुरु, मैसूर, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, मुंबई, नवी मुंबई, थाणे, रायगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक, अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, जयपुर, इंदौर, दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, कानपुर, पटना, गुवाहाटी, कामरप, कोलकाता, भुवनेश्वर और कोरधा जैसे शहर शामिल हैं।
प्री-रजिस्ट्रेशन में बाइक की कीमत 1.44 लाख रुपये रखी गई है। ग्राहक फिलहाल सिर्फ 2 मॉडल्स ऐरा 5000, ऐरा 5000+ के लिए ही बुकिंग करवा सकेंगे। हालांकि कंपनी ने कुछ समय पहले इसके चार वैरिएंट को पेश किया था।