फेस्टिव सीजन में कार कंपनियां दे रही हैं ऑफर्स

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2016 - 01:39 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी इस फेस्टिव सीजन में अपनी गाड़ियों पर 50,000 रुपए तक का डिस्काऊंट दे रही है। सेलेरियो हैचबैक पर आपको मिलेगा 28,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट और अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं तो एडिशनल 22 हज़ार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। मारुति 7000-8000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काऊंट के साथ 10,000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस दे रही है।

मारुति को टक्कर देने के लिए ह्युंदई, ग्रैंड आई10 पर 80 हज़ार रुपए तक का महाबचत ऑफर लाई है। इसमें आपको 33,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक साल का फ्री बीमा और 7,000-8,000 रुपए का कॉर्पोरेट और स्पेशल सरकारी एम्प्लॉय डिस्काऊंट मिल सकता है। अगर आप लम्बी गाडी खरीदने का मन बना रहे हैं तो कॉम्पैक्ट सेडान एक्सेंट और सी-सेगमेंट की वेरना पर भी डिस्काऊंट मिलेगा।

हौंडा, निसान और टोयोटा भी आकर्षक ऑफर्स लेकर आई हैं। हौंडा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडि़यों जैज, सिटी और अमेज पर 40 से 50 हजार तक का डिस्काऊंट दे रही है। नई ईटीओस आने के बाद टोयोटा पुराने मॉडल्स पर भारी भरकम ऑफ दे रही है। निसान के बेड़े से सबसे लेटेस्ट गाड़ी डट्सन रेडिगो को छोड़कर उनकी तमाम गाड़ियों पर छूट मिल रही है। पर लगभग 75,000, सनी पर 60,000 और माइक्रा पर 50,000 की छूट मिल रही है, साथ ही निसान कई कारों पर 10,000 तक के एक्ससरीज भी फ्री दे रही है।

कार कंपनियों की पूरे साल की बिक्री का एक तिहाई हिस्सा फेस्टिवल सीजन से आता है। इसलिए कैश डिस्काऊंट और ऑफर्स में कंपनियां कोई कोताही नहीं बरतती और आप भी सोचिए मत, इन ऑफर्स का फायदा उठाइए। कार कंपनियों की ये दिलदारी सिर्फ इसी मौसम में दिखती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News