Indian Army के लिए Maruti Suzuki लेकर आई खुशखबरी, कम कीमत और बिना जीएसटी के खरीद सकेंगे Maruti Wagon –R

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 12:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है। कंपनी ने अपनी पापुलर कार वैगनआर को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में उपलब्ध करवा रही है। Indian Army और अन्य security forces के जवान इसे काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं और इस पर लगने वाली जीएसटी में भी छूट मिलेगी। CSD में मारुति वैगनआर के बेस वेरिएंट पर 87,697 रुपये और टॉप वेरिएंट पर 1,09,463 रुपये बचाए जा सकते हैं।

PunjabKesari

CSD में वैगनआर के कुल 11 वैरिएंट्स उपलब्ध होंगी। ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के अलावा सीएनजी वेरिएंट में खरीदी जा सकती है। आम लोगों के लिए मारुति वैगनआर 5,54,500 रुपये और कैंटीन स्टोर पर यह 4,66,803 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगी।

फीचर्स की बात करें तो वैगनआर का इंटीरियर- 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स से लैस है। वही सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट की सुविधा मिलती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News