मारुति सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में बेच डाली 2.5 करोड़ कारें
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 04:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने सेल्स के मामले में एक ऐसा कीर्तिमान हासिल कर लिया है, जो बाकी कंपनियों के लिए इतने कम समय में प्राप्त करना मुश्किल है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
कंपनी ने अपने बयान में बताया कि 9 जनवरी 2023 को मारुति की भारतीय बाजार में कुल बिक्री 25 मिलियन, यानि 2.5 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा पार कर गई है। मारुति सुजुकी की गाड़ियों को भारत में इतना ज्यादा खरीदा जाता है कि 1982 से लेकर अब तक कंपनी ने ढाई करोड़ गाड़ियां बेच चुकी है।
बता दें मारुति सुजुकी ने साल 1982 में Maruti 800 में लॉन्च किया था। इस कार ने लोगों को 'कार के मालिक' होने का एहसास दिया था। इस कार की कीमत 47,500 रुपये थी। इस कार को भारतीय लोगों ने इतना पसंद किया कि इसकी सफलता कि कहानी सदा के लिए भारतीय इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई।