Maruti Ciaz में मिलेंगे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और नए कलर ऑप्शन
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 12:30 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी ने भारत में अपडेटेड सियाज़ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपडेटेड मॉडल के रुप में पेश किया है। यह अपडेट्स सेफ्टी फीचर्स और नए कलर ऑप्शन के रुप में शामिल किए गए हैं।
<>
2023 मारुति सियाज़ : सेफ्टी फीचर्स-
Ciaz में स्टैंडर्ड तौर पर ESP और हिल होल्ड असिस्ट, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल किए गए हैं। वही इसके टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं। मारुति सुजुकी सियाज़ में 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन- पर्ल मेटैलिक ऑपुलेंट रेड, पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और डिग्निटी ब्राउन शामिल किए गए हैं। डुअल-टोन ऑप्शन केवल टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट पर उपलब्ध है।
2023 मारुति सियाज़ : पावरट्रेन-
नई सियाज़ में मौजूदा मॉडल के समान ही माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह 103 बीएचपी की पावर पर 6,000 आरपीएम और 138 एनएम पर 4,400 आरपीएम जेनरेट कर सकता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है।
2023 मारुति सियाज़ : राइवल्स और कीमत-
मारुति सियाज़ का मुकाबला वोक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया, हुंडई वर्ना और होंडा सिटी जैसी नई कारों से है। कीमत की बात करें तो ड्यूल-टोन रंग ऑप्शन 11,14,500 रुपये (एमटी) और 12,34,500 रुपये (एटी) की कीमत पर उपलब्ध है।