महिंद्रा 26 जनवरी को पेश कर सकती है अपनी अपकमिंग 5 डोर थार

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 12:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग 5 डोर थार को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कई कंपनीज ऑटो एक्सपो 2023 में अपने प्रोडक्ट्स को अनवील करने की तैयारी कर रही हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा अपनी 5 डोर थार को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में 5-डोर थार का मुकाबला अपकमिंग 5-डोर मारुति जिम्नी और फोर्स गोरखा से होगा।

PunjabKesari


महंगी हो सकती है नई थार


भारत में 3-डोर थार की कीमत 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये के बीच है। इसके नए मॉडल की कीमत लगभग 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये अधिक होने की संभावना है। महिंद्रा इस गाड़ी को बड़े व्हीलबेस के साथ पेश करेगी। कहा जा रहा है कि अपकमिंग एसयूवी नए नेमप्लेट के नाम से आ सकती है।

PunjabKesari


इंजन

अपकमिंग 5-डोर थार में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसे छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं 3 डोर थार का पेट्रोल इंजन 150bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और डीजल इंजन 130bhp की पावर और 320nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News