साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई मेड-इन-इंडिया Urban Cruiser Hyryder, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 01:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क. कार निर्माता कंपनियां पेट्रोल-डीजल के साथ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों पर भी फोकस कर रही हैं। पिछले साल टोयोटा ने भारत में बनी अपनी हाइब्रिड कार Urban Cruiser Hyryder को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। इस कार को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इस मेड इन इंडिया कार को साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया गया है। इसे अर्बन क्रूजर कहा जाता है और यह तीन वेरिएंट्स XS, XR और XR AT में उपलब्ध है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Urban Cruiser Hyryder में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 101bhp और 138Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल और चार-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का विकल्प मिलता है।


फीचर्स

PunjabKesari
Urban Cruiser Hyryder में 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, एक बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


कीमत 

PunjabKesari
Urban Cruiser Hyryder की शुरुआती कीमत 329,400 साउथ अफ्रीका रैंड, जो भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 14.8 लाख रुपये से शुरू होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News