दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई मेड-इन-इंडिया Citroen C3

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 11:06 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Citroen C3 भारत में जुलाई 2022 में लॉन्च की गई थी। अब इस मेड-इन-इंडिया कार को दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार की कीमत ZAR 305900 (12.78 लाख रुपये) है। इसका मुकाबला अपने सेगमेंट में मौजूद Suzuki Swift, Toyota Vitza (Maruti Celerio) और Renault Kiger जैसी कारों से हैं, जिससे भारतीय ग्राहक भी परिचित हैं।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Citroen C3 नेचुरली एस्पिरेटेड 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82bhp की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स बाद में पेश किया जाएगा।


फीचर्स

PunjabKesari
Citroen C3 में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 कलर स्कीम शामिल हैं - जिसमें 6 डुअल-टोन कलर कॉम्बो, दो इंटीरियर डैशबोर्ड कलर ऑप्शन, एलईडी डीआरएल, 'एडवांस्ड कम्फर्ट' सीटें और कस्टमाइज करने वाले एक्सेसरीज शामिल हैं।


दक्षिण अफ्रीका-स्पेक Citroen C3 

PunjabKesari
दक्षिण अफ्रीका-स्पेक Citroen C3 में इंजन भारत में बेचे जाने वाले 'Puretech 82' इंजन की तुलना में 1bhp ज्यादा पावर जेनरेट करता है, लेकिन टॉर्क का आंकड़ा वही है। दक्षिण अफ्रीकी वर्जन 17.85 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है और भारत मॉडल 19.3 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News