LML ने अनवील किए तीन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल, अगले साल हो सकते हैं लॉन्च

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 12:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत की लोकप्रिय कंपनी LML ने लंबे समय के बाद एक बार फिर से मार्केट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने इस बार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तीन अलग-अलग इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों को पेश किया  है।  इन मॉडल्स को लेकर कहा जा रहा है कि इन्हें 2023 की पहली छिमाही में तक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा अनवील किए गए 3 स्कूटर्स में- LML Star, Moonshot, Orion स्कूटर्स शामिल हैं। डिटेल में जानते हैं इन स्कूटर्स की कीमत,डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में- जाने इन तीनो ईलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में-

PunjabKesari

LML Moonshot-

LML Moonshot को कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक बाइक के रुप में पेश किया है। डिज़ाइनिंग के इसमें एक फ्यूल टैंक, लंबा सिंगल-पीस सैडल, ऊंचे फेंडर और एक बेयर फ्रेम के साथ लाया गया है। इसके अलावा स्सपेंशन ड्यूटी के लिए इसमें USD Fork औरMonoshock सस्पेशन सेटअप और ब्रेकिंग के लिए दोनो सिरों पर डिस्क दी गई है। कंपनी यह दावा कर रही है कि इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की होगी। और इसकी कीमत तरकीबन 1 लाख रुपए तक की हो सकती है।

PunjabKesari

LML Star-

यह LML द्वारा पेश किया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए के आस-पास होने की उम्मीद है। इस बाइक को एक मैक्सी स्कूटर के रूप में पेश किया गया है।  डिज़ाइन की बात करें तो इसमें 10 इंच के अलाय व्हील्स, गोल एलईडी लाइट को शामिल किया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों सिरों पर डिस्क मिलता है। ऐसा माना जा रहा है कि लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बजाज चेतक, TVS iQube, एथर 450X, ओला एस1 जैसे स्कूटर्स से होगा।

LML Orion-

Orion कंपनी द्वारा पेश किया गया तीसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल है। जिसे कंपनी ने ई-साइकिल के रूप में पेश किया है। इसके अलावा यह ई-साइकिल बहुत से लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। पावर के लिए इसमें IP67-रेटेड बैटरी दी गई है। इसी के साथ इसमें आपको इनबिल्ट जीपीएस और हैप्टिक फीडबैक टेक्नीक भी मिलने वाली है। कीमत की बात करें तो एलएमएल ओरियन की कीमत लगभग 40,000 रुपये होने की उम्मीद की जा सकती है।

<>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News