जानिए कितनी सेफ है Alto k10, GNCAP क्रैश टेस्ट में हासिल की इतनी रेटिंग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 11:00 AM (IST)

ऑटो डेस्क: कार निर्माताओं द्वारा नए प्रोटोकॉल के तहत ग्लोबल एनसीपी क्रैश टेस्ट के लिए रेटिंग जारी की है। जिसके अनुसार ऑल्टो के10 को एडल्ट सेफ्टी में 2-स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 0-स्टार रेटिंग मिली है। यह ग्लोबल एनसीएपी द्वारा इस साल किए गए क्रैश परीक्षणों के पहले सेट में से एक है, जहां ऑल्टो के10 के अलावा मारुति वैगन आर और वोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया भी शामिल है।

PunjabKesari

2023 ऑल्टो K10 ने एडल्ट पेसेंजर सेफ्टी में 34 अंकों में से 21.67 अंक हासिल किए हैं। इस टेस्ट में फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट शामिल हैं। फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में देखा गया है कि ऑल्टो K10 ने ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन को अच्छी सुरक्षा प्रदान की। जहां तक ​​चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन की बात है, ऑल्टो के10 को 49 में से सिर्फ 3.52 स्कोर मिले हैं। इसमें चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम इंस्टालेशन स्कोर शामिल है क्योंकि इसे डायनामिक स्कोर के लिए 0 अंक मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News