Kia ने लॉन्च किए Seltos के दो नए वेरिएंट, शानदार फीचर्स से हैं लैस
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 04:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क. किआ इंडिया ने seltos के दो नए वेरिएंट्स GTX+ (S) और X-Line (S) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। GTX+ (S) की कीमत 19.39 लाख रुपये और X-Line (S) की कीमत 19.59 लाख रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी का कहना है कि नए वेरिएंट वेटिंग पीरिएड को कम करने और seltos के ऑफर प्राइस को बढ़ाने के लिए लाए गए हैं।
पावरट्रेन
GTX+ (S) और X-Line (S) वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 113 एचपी की पावर और 144 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इनमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है, जो 115 एचपी की पावर और 250 एनएम का न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़े गए हैं।
फीचर्स
दोनों वेरिएंट्स में 360-डिग्री कैमरा, बोस साउंड सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रिवर्स कैमरा, ADAS, डुअल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।