किआ मोटर्स ने किया 2024 EV9 electric SUV के बेस मॉडल की कीमत का ऐलान
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 01:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स ने ग्लोबली 2024 EV9 electric SUV के बेस मॉडल की कीमत का ऐलान कर दिया है, जो 54,900 डॉलर (करीब 45.66 लाख रुपये) रखी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार दिल्ली में 2023 ऑटो एक्सपो में भी पेश की गई थी। यह भारत में अगले साल तक लॉन्च की जा सकती है।
पावरट्रेन
किआ EV9 के बेस लाइट RWD ट्रिम में 76.1kWh बैटरी दी गई है। यह सिंगल चार्ज में करीब 359 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बैटरी को करीब 25 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज किया जा सकती है। इसमें सिंगल मोटर मिलती है, जो 215bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैक करता है।