3.89 लाख की शुरूआती कीमत पर keeway ने भारत में लॉन्च की नई V302C बाइक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 06:23 PM (IST)

ऑटो डेस्क: keeway ने भारत में नई बाइक V302C bobber को 3.89 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी द्वारा भारत में पेश किया गया चौथा प्रोडक्ट है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसके लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं। ग्राहक 10,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसे ऑनलाइन माध्यम से बुक करवा सकते हैं।   

2022 Keeway V302C launched in India: Priced from Rs 3.89 lakh | The  Financial Express

पावर के लिए इसमें 298 सीसी इंजन दिया गया है जो 8500 rpm पर 29.5hp और 6500rpm पर 26.5Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स की बात करें तो यह बाइक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डुअल-चैनल ABS, ऑल-एलईडी लाइटिंग से लैस होगी। और इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। डायमेंशंस की बात करें तो इसकी लंबाई 2120 मिमी, चौड़ाई 1050 मिमी, ऊंचाई 1420 मिमी की है। और इसमें 158 मिमी का ग्राउड क्लीयरेंस दिया गया है।

Keeway V302C Price

V302C बॉबर तीन कलर ऑप्शन ग्रे (3.89 लाख रुपये), ब्लैक (3.99 लाख रुपये) और रेड (4.09 लाख रुपये) में उपलब्ध है। वहीं अगर राइवल्स की बात करें तो 3.89 लाख रुपये की कीमत के साथ V302C बाइक का कोई डायरेक्ट राइवल मार्केट में मौजूद नही है।  

इस नई बाइक की लॉन्च के अलावा ऐसी जानकारी सामने आई कि कंपनी इस साल के अंत कर अपने 4 नए मॉडल्स पेश कर सकती है। जिनमें से दो रेट्रो स्ट्रीट क्लासिक्स, एक स्पोर्टी नग्न और एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल शामिल होगी। मौजूदा समय में V302C के अलावा, Keeway की इंडिया लाइन-अप में Vieste 300 मैक्सी-स्कूटर, सिक्सटीज़ 300i रेट्रो-स्टाइल क्रूज़र और Keeway K-Light 250V क्रूज़र शामिल हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News