Hyundai को एन लाइन सीरीज़ के लिए मिलीं 22,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग्स

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 06:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai ने बीते दिनों क्रेटा एन लाइन को लॉन्च किया है। कंपनी का मौजूदा क्रेटा मॉडल काफी पापुलर है। इसके अलावा वेन्यू की लोकप्रियता भी काफी है। कंपनी के मुताबिक वेन्यू एन लाइन और आई20 एन लाइन की 22,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं। एन लाइन मॉडल टर्बो-पेट्रोल मॉडल की ब्रांड की कुल बिक्री में 20% से अधिक का योगदान देते हैं।

क्रेटा एन लाइन लॉन्च के मौके पर, हुंडई इंडिया के चीफ आपरेटिंग ऑफिसर, तरुण गर्ग ने कहा कि 13% पर, महिला एन लाइन खरीदार भारत के यात्री वाहन बाजार में औसत महिला खरीदार उपभोक्ता आधार को पार कर जाती हैं। उन्होंने कहा कि एन लाइन के 82% खरीदार टॉप-स्पेक वेरिएंट को पसंद करते हैं।

हुंडई की एन लाइन रेंज में स्पोर्टियर डिज़ाइन मिलता है। इसके अलावा ड्राइविंग से भी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। एन लाइन कारों में सख्त सस्पेंशन सेटअप, रीट्यून स्टीयरिंग और स्पोर्टियर एग्जॉस्ट मिलता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News