HOP इलेक्ट्रिक ने लॉन्च नई इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर देगी 150km तक की रेंज
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 12:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इलेक्ट्रिक टू-वहीलर सेगमेंट में होप इलेक्ट्रिक ने इंडियन मार्केट में हैदराबाद ई-मोटर शो के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 1.56 लाख की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को कम्यूटर मोटरसाइकिल के लुक और डिज़ाइन में पेश किया गया है।
कंपनी के अनुसार इसमें 3.75 Kwh की हाई-परफार्मेंस बैटरीपैक दिया गया है। इस बैटरी को मात्र 4 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 72वी कैप्सिटी का इलेक्ट्रिक मोटर भी शामिल की गई है, जो 5.2 किलोवाट की पावर जेनरेट कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 95kmph की है और यह सिंगल चार्ज पर 135 से 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
HOP OXO को 5 कलर ऑप्शन- ट्वाइलाइट ग्रे, कैंडी रेड, मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो और ट्रू ब्लैक में पेश किया गया है।